स्काउट प्रशिक्षण
भागीरथी कृषक महाविद्यालय भगीरथनगर मे उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाईड के तहत पाच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरूआत स्काउट नियम के तहत ध्वज शिष्टाचार करा कर के किया गया ।ध्वजा रोहण महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय के द्वारा किया गया ।
स्काउट प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक रामनरायन खरवार ने स्काउट के उद्देशय तथा प्रतिग्या के बारे प्रशिक्षुओ को बताया ।प्रशिक्षण के दौरान श्री खरवार ने लोगो को ध्वज ,ध्वज गीत तथा एक संवयसेवक के कर्तब्य को बताया ।
सहायक प्रशिक्षक शशांक कुमार गुप्त (सहायक जिला कमिश्नर स्काउट) ने प्रशिक्षुओ को रस्सी के कार्य के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ।आप ने बताया कि एक संवसेवक के लिए इस रस्सी का अहम योगदान है
रस्सी का प्रयोग विभिन्न प्रकार के आवश्यकता की पूर्ति की जा सकती है ।इस दौरान कुछ उपयोगी गाँठ(बंधन) बननाने की विधि भी बताई गयी जिसमे प्रथम सोपान के तहत डाक्टरी गांठ जुलाहा गांठ आदि विभिन्न प्रकार के गांठो के बारे मे जानकारी दी गयी जिनका की हमारे जीवन मे काफी महत्व है ।
इस दौरान महाविद्यालय के मुख्य नियंता शक्तिसेन त्रिपाठी , बीएड विभागाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, मोहम्मद शकील सिद्दीकी ,विपिन पटेल, हरिकृष्ण त्रिपाठी, विनीत श्रीवास्तव, अनिल प्रजापति सहित तमाम प्रवक्ता गण मौजूद रहे